Campus News

Campus News

 
सरस्वती विद्या मंदिर 3c बोकारो में मां सरस्वती जी का पूजन

सरस्वती विद्या मंदिर 3c बोकारो में मां सरस्वती जी का पूजन

दिनांक :14 Feb 2024

बसंत ऋतु के आगमन के साथ सरस्वती विद्या मंदिर 3c बोकारो में माघ मास शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को मां सरस्वती जी का पूजन किया गया विद्यालय के सभी भैया बहन आचार्य बंधु भगिनी कर्मचारी ज्ञानदायिनी मां की पूजा तालीनता पूर्वक किया विद्यालय परिवार के द्वारा नन्हे नन्हे शिशुओं के लिए अक्षर आरंभ संस्कार मंत्र उच्चारण के साथ किया गया नवीन अभिभावक अपने पाल पाल्या को अक्षर आरंभ संस्कार कराकर गौरवांवित महसूस कर रहे थे। प्रसाद वितरण किया गया संध्या काल में भक्ति में वातावरण में भैया बहन डांडिया नृत्य किया समाज के अति वरिष्ठ अभिभावक मंडली द्वारा होली भी गया गया साथ-साथ सभी को अबीर गुलाल लगाकर आशीर्वाद भी दिए अंत में भंडारा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रबंध समिति प्रधानाचार्य आचार्य बंधु भगिनी कर्मचारियों की गरिमा में उपस्थित एवं सहभागिता रही। दिनांक 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित है । प्राचार्य

---------------------X---------------------


 
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

दिनांक :12 Jan 2024

12 जनवरी को करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर 3c के पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व छात्र परिषद के संयोजक श्री अजय कुमार एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। आगंतुक अतिथियों का परिचय आचार्या इन्दु कुमारी पाण्डेय ने किया। विद्यालय के प्राचार्य रण सुमन सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे , उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। उनका मानना था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी । जो तुम सोचते हो वह बन जाओगे, यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे। विद्यालय प्रबंध कारिणी के सचिव सिद्धेश नारायणदास ने अपने वक्तव्य में बताया कि विद्या भारती की पूर्व छात्र इकाई 67 देशों में कार्य कर रही है । पूर्व छात्र परिषद का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन दुखी, अभावग्रस्त अपने बंधुओं को सामाजिक कुरीतियों से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित रहना है। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा की विद्या भारती के विभिन्न आयामों में से एक पूर्व छात्र परिषद का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य संस्कार, सामाजिक समरसता, स्वदेश प्रेम है। वंदे मातरम के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। प्राचार्य

---------------------X---------------------


 
Fire Safety Training

Fire Safety Training

दिनांक :08 May 2023

Fire Safety Training fire Department of Fire & Safety, BSL, Bokaro

---------------------X---------------------